Web  hindi.cri.cn
बोआओ एशिया मंच: समान विकास के लिए समान ज़िम्मेदारी
2013-04-03 10:39:43

बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वनचोंग के अनुसार इस मंच के आसन्न वार्षिक सम्मेलन के विषय में जो जिम्मेदारी उल्लिखित है, उसका केवल एक मतलब है कि एशिया में समान विकास हो। समान विकास समान जिम्मेदारी की मांग करता है।

चो वनचोंग ने कहा कि प्रमुख आर्थिक समुदायों को समानता के साथ भिन्नता वाले कर्तव्य निभाना चाहिए। उदाहरण के लिये घरेलू नीतियां बनाते समय अपनी नीतियों का दूसरे आर्थिक समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखना और अपने विकास के लिये दूसरे देशों को हानि पहुंचाने से बचना चाहिये। उनके वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान को बढ़ाने के अनुसार स्थिर व अनवरत आर्थिक वृद्धि बनाए रखना चीन की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है, जो चीन को निभाना चाहिए और निभा भी सकता है।

एशिया में सहयोग के विकास व सहकारिता के नुसख़े के बारे में चो वनचोंग ने बताया कि एशिया में क्षेत्रीयकरण का नया दौर शुरू हो रहा है।

आपसी विश्वास,सहयोग और समान विकास पर आधारित एशिया न केवल एशिया के हितों से मेल खाता है, बल्कि वैश्विक आर्थिक पुनःरूत्थान और अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था में अधिक स्थिरता को मदद देता है। (लिली)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040