अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने 30 मार्च को कतर की राजधानी दोहा पहुंचकर कतर की यात्रा की शुरुआत की, वे अफ़गानिस्तान में होने वाली शांति प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करेंगे।
10 मार्च को कतर ने अमरीका पर तालिबान के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया था, 24 फरवरी को करजई ने अमरीकी विशेष सेना को निष्कासित करने का आदेश दिया था। अमरीकी विदेश मंत्री केरी ने 25 मार्च को अफ़गानिस्तान की यात्रा की और अफ़गानिस्तान की स्थिति के प्रति करजई के साथ भेंटवार्ता की, इस वार्ता के बाद अमरीका के लिए करजई के रवैये में सुधार आया है। (होवेइ)