Web  hindi.cri.cn
लौरेंस विश्व खेल अवार्डस में फुटबाल की चर्चा
2013-03-29 16:09:46

वर्ष 2013 लौरेंस विश्व खेल अवार्डस स्थानीय समयानुसार 11 मार्च की रात को ब्राज़िल के रियो डे जेनेरो में स्थित एक नाटकघर में आयोजित हुआ। खेल जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति क्रमशः रियो पहुंचे। आम लोगों का मानना है कि ब्राजिल विश्व में फुटबाल का प्रसिद्ध राज्य है, इसलिए इस अवार्डस की फुटबाल न्यूज ब्रीफिंग ने बहुत से संवाददाताओं का ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय समयानुसार 10 मार्च की दोपहर बाद स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के प्रमुख प्रशिक्षक विसेंट देल बोस्क, जर्मन फुटबाल के बादशाह फ़्रांज बेकेनबैएर, और ब्रिटेन के प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी बोबी चार्लटोन एक साथ इसमें उपस्थित हुए।

ब्राजिल वर्ष 2014 के विश्व कप का मेजबान देश है, इसलिए मीडिया का ध्यान इसपर केंद्रित हुआ है। बेकेनबैएर ने वर्ष 2014 के विश्व कप की चर्चा में कहा कि उन्हें विश्वास है कि ब्राजिल सफलतापूर्वक इसका आयोजन कर सकेगा।

उन्होंने कहा,मुझे विश्वास है कि ब्राजिल के पास विश्व कप का सफल आयोजन करने की क्षमता है। मैं जानता हूं कि बहुत से लोगों को चिंता लगी रहती है कि क्या विश्व कप के व्यायामशालाओं का निर्माण नियत समय पर पूरा हो सकेगा?मैं 100 प्रतिशत से कह सकता हूं कि अगले वर्ष की जून में सभी व्यायामशालाओं का निर्माण ठीक समय पर किया जाएगा। बेशक व्यायामशालाओं को छोड़कर प्रतियोगिता का वातावरण ज्यादा महत्वपूर्ण है। वर्ष 2006 में हमने सफलतापूर्वक विश्व कप का आयोजन किया है। विश्वास है कि ब्राजिल विश्व कप का वातावरण अवश्य अच्छा होगा।

मेनचेस्टर यूनाइटेड के प्रसिद्ध खिलाड़ी वेयन रूनेय के अन्य क्लब में स्थानांतरित करने की चर्चा में चार्लटोन ने कहा,मुझे लगता है कि अभी इसका फैसला करने का वक्त नहीं है। क्लब के बारे में मुझे ज्यादा जानकारियां नहीं हैं। शायद रूनेय चोटिल है, इसलिए उन्होंने अपना प्रदर्शन अच्छी तरह से नहीं कर सके। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें छोड़ेंगे।

इस बार की लौरेंस विश्व खेल अवार्डस के पुरस्कार वितरण में एक ब्राजिलियन खिलाड़ी को भी नामांकित किया गया। वह ब्राजिल ए. लीग की सांतोस टीम में खेल रहे नेयमार जुनियर हैं। स्पेनिश राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रशिक्षक बोस्के ने कहा कि नेयमार एक श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, न सिर्फ़ क्लब में बल्कि राष्ट्रीय टीम में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है। लेकिन वर्तमान में वे अपना प्रदर्शन क्षमता के अनुसार नहीं दिखा पा रहे हैं, और राष्ट्रीय टीम में भी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं, पर उन्हें ब्राजिल से चले जाने की ज़रूरत नहीं है। साथ ही बोस्के ने बल देकर कहा कि हालांकि फुटबाल खेलने पर ब्राजिल के खिलाड़ियों की क्षमता उल्लेखनीय है, लेकिन एक दूसरे के सहयोग मे कमी नज़र आती है। इसलिए वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में वे मेक्सिको से हार गये।

इस बार बेकेनबैएर और चार्लटोन ने लौरेंस कॉलेज के सदस्यों के रूप में इस विश्व खेल अवार्डस में भाग लिया, पर बोस्के स्पेनीश फुटबाल टीम को सबसे श्रेष्ठ टीम पुरस्कार में नामांकित होने के कारण उपस्थित हुए हैं।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040