दर्शकों की वाहवाही में चीनी टीम के दो जोड़ों की युगल महिला खिलाड़ी सबसे पहले फ़ाइनल प्रतियोगिता के मैदान में दिखीं। दो मैचों के बाद यू यांग और वांग श्याओ ली ने 2:0 के अंक से अपने साथी छन शू और चाओ यून लेई को हराकर जीता। वर्ष 2011 के बाद वे फिर से एक बार इस प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। मैच के बाद वांग श्याओ ली ने दर्शकों को समर्थन देने का धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, क्योंकि यहां के चीनी दर्शक ज्यादा हैं, इसलिए यह हमारे लिए श्रेष्ठ की बात है। खास तौर पर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते समय, मुझे लगता है कि यूरोप में ऐसा वातावरण नहीं है, इसलिए यहां बैडमिंटन खेलने में मुझे बेहद खुशी हुई।
चीनी टीम में एकमात्र पुरुष जोड़े के खिलाड़ी छो ज़ हान और ल्यू श्याओ लुङ ने लोगों को निराश न करते हुए फ़ाइनल प्रतियोगिता में जापानी खिलाड़ी एनदो हिरोयुकी और हायाकावा केनिचि को हराकर अखिल ब्रिटेन बैडमिंटन ऑपन चैंपियनशिप का खिताब पहली बार अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता की चर्चा में उन्होंने कहा, प्रतियोगिता से पहले की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। हम दोनों पहले से ही जापानी खिलाड़ियों के साथ खेलते थे, इसलिए उनकी तकनीक से परिचित हैं। उधर हम दोनों बहुत तनावपूर्ण नहीं है, मैच में हम केवल बैडमिंटन खेलने का मज़ा ले रहे थे।
चीनी पुरुष एकल खिलाड़ी शन लुङ ने खास उत्साह दिखाया, क्योंकि उन्होंने मलेशिया के प्रसिद्ध खिलाड़ी ली छोंग वेई को हराकर यह चैंपियनशिप जीती।
इसकी चर्चा में उन्होंने कहा, अखिल ब्रिटेन बैडमिंटन ऑपन मेरे लिये एक बहुत महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। यह मेरे लिये एक अच्छा अनुभव भी है। अंत में मैं जीता, मुझे बहुत खुशी हुई। आखिर यह एक विश्व प्रसिद्ध प्रतियोगिता है। वास्तव में अखिल ब्रिटेन बैंडमिंटन ऑपन हमारे लिए विश्व चैंपियनशिप की तरह है। विश्व के सभी खिलाड़ी इस पर बड़ा ध्यान देते हैं और सभी अच्छी तरह खेलकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना चाहते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह प्रतियोगिता बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे ख्याल से ली छोंग वेई विश्व के सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें हराना मेरा एक सपना था। अब मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है, इसकी मुझे बेहद खुशी हुई है।
महिला एकल की फ़ाइनल में वर्ष 2008 की चैंपियन डेन्मार्क की खिलाड़ी टाइने बौन ने 2:1 के अंक से थाइलैंड की खिलाड़ी इनटानोन रातचानोक को हराकर चैंपियन बनी। बौन ने उत्साह के साथ कहा, यह बहुत आश्चर्यजनक है। मैं इतनी खुश हूं कि इसका वर्णन नहीं किया जा सकता। प्रतियोगिता के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक मैं आराम से खेलती रही। आज मैंने यह जीत हासिल की है, यह मेरे लिये सबसे सुखद समय है।
मिश्रित डबल्स के फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी च्यांग नान और चाओ यून लेइ 0:2 के अंक से हार गए, और इन्डोनेशिया के खिलाड़ी टोनतोवी अहमद और लिलियाना नातसिर चैंपियन बने।
चंद्रिमा