पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष परवेज मुशर्रफ 28 मार्च को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचकर मई में होने चुनाव में हिस्सा लेंगे। इस्लामाबाद की पुलिस ने मुशर्रफ की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।
पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार 28 मार्च को स्थानीय पुलिस ने शहर के अंदर और बाहर जाने वाली सड़कों के चौराहों पर ज्यादा पुख्ता जांच की। इस्लामाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकार मोहम्मद बानी अमीन ने संवेदनशील स्थानों और महत्वपूर्ण इमारतों के अंदर और बाहर पुलिस की तैनाती भी की। इसके अलावा दुर्घटना को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया बल का गठन भी किया गया है। अमीन ने कहा कि इस्लामाबाद में कुल 305 धार्मिक स्कूल मौजूद हैं, जिनमें 26 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं। ये छात्र पूर्व राष्ट्रपति के मुख्य विरोधी ताकत हैं। मुशर्रफ के लिये पाकिस्तानी तालिबान दूसरा बड़ा संभावित खतरा है।
(नीलम)