संयुक्तराष्ट्र के सचिव बान की मून ने 28 मार्च को बयान जारी कर पाकिस्तान में हुए अध्यापिका की हत्या मामले की निंदा की।
बयान में यह कहा गया है कि ये हिंसा मामला न केवल शिक्षा प्रणाली के तहत लोगों के विश्वास को प्रभावित करता है, बल्कि छात्रों को भी मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचाएगा।
बयान के अनुसार, हाल के वर्षों में विश्व में अध्यापकों पर हिंसा के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं, बान की मून इसपर बहुत ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने संबंधित सरकार और स्थानीय अधिकरियों को शिक्षकों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चिक करते हुए इन मामलों में शामिल अपराधियों को सज़ा देने का आग्रह किया। जबकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी शिक्षा अधिकार के उल्लंघन मामलों को रोकने के लिये आम प्रयास करना चाहिये।
अंजली