Web  hindi.cri.cn
शी चिन फिंग ने मिस्र के राष्ट्रपति से भेंट की
2013-03-28 16:36:38

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 27 मार्च को डर्बन में मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी से भेंट की।

शी चिन फिंग ने कहा कि चीन अरब देश, अफ्रीका, इस्लाम और विकासशील देशों में मिस्र के स्थान और भूमिका पर बहुत ध्यान देता है। और दोनों देशों की जनता के बीच परंपरागत मित्रता भी महत्वपूर्ण है। हमें बहुत खुशी हुई कि मिस्र की संक्रमणकालीन प्रक्रिया में प्रगति हुई है। चीन वर्तमान में मिस्र के सामने मौजूद कठिनाईयों को अच्छी तरह से समझ सकता है, और मिस्र को यथासंभव सहायता देना चाहता है। दोनों पक्षों को व्यापार, पूंजी-निवेश, मानवता जैसे क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करके स्वेज़ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग क्षेत्रों का निर्माण अच्छी तरह से करना चाहिये।

मोर्सी ने कहा कि मिस्र चीन के समर्थन का धन्यवाद देता है। वे चीन के साथ उच्च स्तरीय आदन-प्रदान जारी रखेंगे, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को तेज करेंगे औऱ दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को भी मजबूत करेंगे। मिस्र कारगर कदम उठाकर अपने देश की यात्रा करने वाले चीनी पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040