भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 27 मार्च को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शायद मई के अंत में जापान की यात्रा करेंगे, और जापान के साथ हाई स्पीड रेलवे तथा नागरिक नाभिकीय ऊर्जा के सहयोग समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
खुर्शीद ने जापान की राजधानी टोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान की शिनकानशियेन हाई स्पीड रेलवे व्यवस्था का आयात एक विशेष और द्योतक जैसा मुद्दा है। विश्वास है कि सिंह और जापान के प्रधानमंत्री अबे शिन्जो इसपर सार्थक आदान-प्रदान करेंगे।
भारत और जापान के बीच नाभिकीय ऊर्जा के सहयोग समझौते की वार्ता पर खुर्शीद ने कहा कि हालांकि जापान वर्ष 2011 की 11 मार्च को आये भूकंप और सुनामी से उत्पन्न नाभिकीय बिजली घर के रिसाव से ग्रस्त है। लेकिन भारत लगातार जापान की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पादन की तकनीक पर विश्वास करता है।
जापान के क्योदो न्यूज़ के अनुसार भारत-जापान नागरिक नाभिकीय ऊर्जा सहयोग समझौते में शांतिपूर्ण रूप से नाभिकीय ऊर्जा का प्रयोग करने का कानूनी ढांचा और नाभिकीय बिजली तकनीक का स्थानांतरण शामिल हैं। इसमें जापानी उद्यमों को भारत में नाभिकीय बिजली संयंत्रों का निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।
चंद्रिमा