दक्षिण अफ्रीका के शहर डर्बन में आयोजित ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक के दौरान 27 मार्च को सभी ने सुबह का नाश्ता एकसाथ किया। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा, ब्राजीली राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस में भाग लिया।
उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों ने ब्रिक्स नेताओं के सामने सुझाव पेश करते हुए कहा कि ब्रिक्स देशों को बुनियादी संस्थापन निर्माण, खनन, कृषि, बैंकिंग और ऊर्जा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग मज़बूत करना चाहिए। साथ ही व्यापार और पूंजी निवेश की स्वतंत्रता और सुविधा को मज़बूत कर जोखिम विरोधी शक्ति बढ़ाया जाए। उचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक वातावरण में समान विकास, समान लाभ और समान विजय प्राप्त किया जाए। उन्होंने विभिन्न देशों की सरकारों से नीति और पूंजी निवेश क्षेत्र में ज्यादा समर्थन देने की आशा भी जताई।
शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि नोविदत बाजा़र देशों और विकासशील देशों के आर्थिक विकास विश्व अर्थतंत्र के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। ब्रिक्स देशों के उद्योग और वाणिज्य जगत को इस ऐतिहासिक अवसर से अपने देश के विकास, ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास, आपसी सहयोग को मज़बूत बनाना चाहिए, जिससे आर्थिक विकास किया जाएगा।
सुबह के नाश्ते में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ज़ुमा ने ब्रिक्स देशों के उद्योग और वाणिज्य परिषद स्थापित करने का एलान किया। (श्याओ थांग)