इटली के विदेश मंत्री जूलियो टैरेजी ने 26 मार्च को इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मैरीन को भारत भेजने के इटली सरकार के फैसले की आलोचना के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
टैरेजी का विचार है कि इटली की प्रतिष्ठा और सेना प्रतिष्ठा की रक्षा किया जाना चाहिए, इसलिए उन्होंने विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा दिया।
वर्ष 2012 के फरवरी को दो इतालवी मैरीन ने दक्षिण भारत के समुद्र मे दो भारतीय मछुआरों को गोली से मार डाला था। इसके बाद इन सैनिकों को गिरफतार किया गया और हत्या का मुकदमा दायर किया गया।
इटली के रक्षा मंत्री डिपाओला ने कहा कि उनके विचार में सरकार ने उचित निर्णय लिया है और वे इस घटना के लिए इस्तीफा नहीं देंगे।
समान दिन में इटली राष्ट्रपति नापोलिटानो और कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री मोन्टी ने कहा कि उनको बड़ा आश्चर्य है कि टैरेजी ने इस्तीफा दिया। मोन्टी ने कहा कि वे 27 मार्च को इटली संसद में नौ सेना की इस घटना पर प्रश्नोत्तर करेंगे।(होवेइ)