इधर के दिनों में भारतीय मीडिया संस्थाओं ने क्रमशः दक्षिण अफ्रीका के डर्बन में आयोजित ब्रिक्स देशों के पांचवें शिखर सम्मेलन पर ध्यान दिया।
भारतीय अखबार द हिन्दू की 26 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिक्स देशों के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने अनेक अफ्रीकी देशों के नेताओं को सम्मेलन में भाग लेने का आमंत्रण भी किया। ब्रिक्स देश बहुध्रुवीकरण और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में न्याय की खोज करने की कोशिश करते हैं और वैश्विक समस्याओं पर और ज्यादा सहमतियां प्राप्त करेंगे। साथ ही विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन आदि के ढांचे में और ज़्यादा अधिकारों को हासिल करने की कोशिश भी करेंगे। पश्चिमी देशों के रवैयों की तुलना में ब्रिक्स देश ज़्यादातर विकासमान देशों के दृष्टिकोणों को प्रतिबिंबित करते हैं। विकासमान बैंक और उद्योग व वाणिज्य परिषद की स्थापना वर्तमान ब्रिक्स देशों के पांचवें शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय है जो ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास को प्रबल प्रेरणा शक्ति दे सकेगा।
(श्याओयांग)