25 मार्च को मुंबई स्थित चीनी कौंसुलर ल्यू योफ़ा ने निमंत्रण पर भारतीय प्रसिद्ध टींक टैंक प्रेक्षक कोष में नये नेतागण के तले चीन की विकास रणनीति नामक एक भाषण दिया, और चीन में आयोजित एनपीसी व सीपीपीसीसी का परिचय दिया। मुंबई स्थित सिंगापुर के कौंसुलर, रूस के उप प्रधान कौंसुलर, और भारतीय वाणिज्य क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्रबंधक समेत कई प्रसिद्ध व्यक्तियों व मीडिया के संवाददाताएं इसमें उपस्थित हुए।
ल्यू योफ़ा ने सबसे पहले चीन के नये नेतागण का परिचय दिया, साथ ही उन्होंने चीनी स्वप्न, चीन का रणनीतिक विकास लक्ष्य, विकास में चीन के सामने मौजूदा अवसर व चुनौतियां, विकास की उज्जवल संभावना आदि मुद्दों को लेकर चीन के राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, विज्ञान, प्रतिरक्षा, सुरक्षा तथा विश्व व्यापक रणनीति आदि विषयों पर प्रकाश डाला। दो घंटों से ज्यादा समय में ल्यू योफ़ा ने चीन-भारत द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंध व आर्थिक और व्यापारिक सहयोग, ब्रिक्स देश व्यवस्था की भूमिका व संभावना, पड़ोसी देशों के प्रति चीन की कूटनीति आदि के बारे में उपस्थितों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया, और संवाददाताओं को इन्टरव्यू भी दिया।
चंद्रिमा