बोआओ एशिया मंच का 2013 वार्षिक सम्मेलन 6 से 8 अप्रैल तक दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित होगा, जिसका शीर्षक है सुधार, जिम्मेदारी और सहयोगः एशिया का समान विकास खोजें। सम्मेलन के दौरान 54 संबंधित बैठक होंगी।
बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वन चोंग ने 26 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अब विश्व की आथिक स्थिति आशावान नहीं है। आर्थिक पुनरुत्थान के लिए लम्बा समय लगेगा। व्यापारिक संरक्षणवादी के चलते कुछ एशियाई देशों में असामंजस्यपूर्ण के संकेत मिल रहें है, इसलिए एशिया के विभिन्न देशों और क्षेत्रों को अपना ध्यान समान विकास पर केन्द्रित करना चाहिए। इस बार के वार्षिक सम्मेलन में विकास की राह पर मौजूद सवालों और विकास के तरीकों पर गहन रूप से विचार किया जाएगा।
बताया जाता है कि अब तक 43 देशों और क्षेत्रों के 1400 से अधिक प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, जिनमें 1200 से ज्यादा उपक्रम जगत से हैं।
(ललिता)