हाल के दिनों में भारत में हुए यौन अपराध मामलों पर दुनिया का ध्यान केन्द्रित हुआ। पिछले हफ्ते मशहूर कार कंपनी फोर्ड की भारत शाखा कंपनी के सिलसिलेवार फोटो विज्ञापनों से विवाद बन गया, जिसमें महिलाओं के साथ भेदभाव करने के आरोप में लगा। भारत के लोकमतों ने महिलाओं के अधिकारो की रक्षा करने की जबरदस्त अपील की। इसी स्थिति में फोर्ड ने मांफी मांगनी पड़ी।
इन फोटो का विषय था अपनी चिन्ता फोर्ड फिगो के ट्रंक में रखो। फोटों में व्यंग्य चित्र से यह दिखाना चाहता है कि चाहे इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी जैसे व्यक्तियों की चिन्ता कितनी ज्यादा हो, इन सबको फोर्ड के ट्रंक में रख सकता है।
फोटो भारत में विवादास्पद रहा। इसका प्रमुख कारण था कि पिछले साल दिल्ली का गैंग रेप होने के बाद भारत में कई यौन अपराध मामले दर्ज किए गए। महिलाओं के हितों की रक्षा करने की अपील लगातार बढ़ रही। भारत के लोकमतों का मानना है कि फोर्ड के विज्ञापन में बलात्कार प्रेरित करने की तत्व शामिल है।
(ललिता)