भारतीय मीडिया के अनुसार, ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 25 मार्च को चार दिवसीय दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना हो गए। इस बैठक के माध्यम से ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा समस्याओं से निपटने के उपाय तलाशेंगे। इस दौरान ये देश अपना अलग विकास बैंक गठित करने का एलान भी कर सकते हैं।
ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी दक्षिण अफ्रीका गया है। इसमें वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के अलावा विभिन्न उद्योग और व्यापार संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। डर्बन में प्रधानमंत्री सिंह चीन के नए राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के साथ आपसी संबंधों पर भी चर्चा करेंगे।
अंजली