अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई हाल ही में कतर की यात्रा कर तालिबान के साथ अफ़गानिस्तान की शांति प्रक्रिया पर वार्ता करेंगे।
जानकारी के अनुसार करजई कतर सरकार के साथ दोहा में तालिबान द्वारा स्थापित किये गये कार्यालय पर चर्चा भी करेंगे। यह पहली बार है कि अफ़गान राष्ट्रपति कतर में अमरीका, पाकिस्तान और तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया पर वार्ता करेंगे। अमरीकी ह्वाइट हाऊस की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की प्रवक्ता कैथरिन कैडेन ने कहा कि अमरीका करजई की कतर यात्रा का समर्थन करता है। साथ ही अमरीका ने अफ़गान विपक्षों से राजनीतिक वार्ता में शामिल करने की अपील की।
चंद्रिमा