हाल ही में भारत में कई यौन अपराध मामले दर्ज किए गए हैं, जिसपर लोगों का ध्यान केन्द्रित हुआ है। इसके मद्देनज़र महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए काली मिर्च स्प्रे-यंत्र की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके ऊंचे दाम के चलते बहुत सी महिलाएं इसे खरीदने में असमर्थ हैं। इसलिए भारत सरकार ने काली मिर्च स्प्रे-यंत्र पर वैट रद्द करने की घोषणा की है, ताकि और ज्यादा महिला सस्ती कीमत वाले इस यंत्र को खरीद कर सकें।
हालांकि इस कदम से महिला का अधिकार सुनिश्चित करने और यौन अपराध का विरोध करने पर सरकार की वचनबद्धता व्यक्त होती है, लेकिन लोगों का मानना है कि मामले के समाधान में कानूनी स्तर पर सिलसिलेवार कदम उठाना चाहिए। काली मिर्च स्प्रे-यंत्र की कीमत कम करने से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(ललिता)