Web  hindi.cri.cn
बगराम जेल पर अमेरिका-अफ़गानिस्तान में समझौता सम्पन्न
2013-03-25 15:07:15

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रिट्टर ने 23 मार्च को इस बात की पुष्टि की कि बगराम जेल हस्तांतरित करने में अमरीका ने अफ़गानिस्तान के साथ समझौता कर लिया है, हस्तांतरण का काम 25 मार्च को शुरू होगा।

रिट्टर ने कहा कि अमरीकी रक्षामंत्री हेगेल ने 23 मार्च को अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ फ़ोन पर बातचीत की, दोनों पक्षों ने संपन्न समझौते पर विचार किया। रिट्टर ने बताया कि करजई ने कहा है कि अफ़गानिस्तान अपने कानून के अनुसार जेल हस्तांतरित करने के दौरान कुछ खतरनाक आपराधिकों को जेल में बंद रखेगा, ताकि अफ़गान लोगों और अमरीकी सेना के हितों को सुनिश्चित किया जा सके, हेगेल ने इसका स्वागत किया है।

8 मार्च को अमरीकी रक्षा मंत्री हेगेल ने अफ़गानिस्तान की यात्रा की थी, पिछली संपन्न हुई बैठक के अनुसार 9 मार्च को दोनों पक्षों में बगराम जेल हस्तांतरित करने पर सहमति बन गई थी, लेकिन इस समारोह को रद्द किया गया था, दोनों पक्षों में कैदियों पर मतभेद थे।

बगराम जेल काबुल के उत्तर में स्थित है, और अमरीकी वायुसेना के बगराम अड्डे के आसपास है। अफ़गान युद्ध के दौरान अमरीका इस जेल को नियंत्रण करता रहता है, इस जेल में तालिबान और अल-कायदा के आतंकवादियों को बंद किया जाता है। (होवेइ)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040