चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 24 मार्च को दार उस सलाम में तंजानिया के राष्ट्रपति जाकाया किक्वेते से भेंट की। दोनों नेताओं ने फैसला किया कि चीन-तंजानिया परंपरागत मैत्री के आधार पर आपसी लाभ वाला चतुर्मुखी साझेदारी सहयोग स्थापित किया जाए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया जा सके।
इस भेंट में किक्वेते ने कहा कि तंजानिया राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पहली अफ्रीकी यात्रा का पहला पड़ाव है। इससे पूर्ण रूप से तंजानिया और चीन के बीच गहरी परंपरागत मैत्री का पता चलता है।
शी चिनफिंग ने कहा कि तंजानिया चीन का पुराना और अच्छा मित्र देश है। चीन इसे मूल्यवान समझता है और तंजानिया के साथ आपसी लाभ वाला चतुर्मुखी सहयोग साझेदारी बढ़ाने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया जाए।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और तंजानिया को विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान बढ़ाना चाहिए और अगले वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रम अच्छी तरह आयोजित करना चाहिए। चीन तंजानिया में सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित करेगा।
इस भेंट के बाद दोनों नेताओं ने कई सहयोग संधियों के हस्ताक्षर किया।
(ललिता)