पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष इब्राहीम ने 24 मार्च को घोषणा कर मीर हज़ार खान खोसो को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
84 वार्षीय खोसो 1994 से लेकर संघीय इस्लामी न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। वे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पाकिस्तान के विभिन्न जातीय समूहों और राजनीतिज्ञों में वो काफी प्रतिष्ठित हैं। माना जा रहा है कि उनमें मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी आम चुनाव को सुनिश्चित कराने की क्षमता है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने की सूचना मिलने के बाद खोसो ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी आम चुनाव आयोजित करना उनका प्राथमिक काम है। उनकी आशा है कि चुनाव योजनानुसार मई में आयोजित होंगे। कार्यवाहक मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 10 से 12 तक होगी।
(नीलम)