Web  hindi.cri.cn
प्रोफ़ेसर शान छ्वेनयू ने भारत की यात्रा की
2013-03-23 18:46:30

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधीन भारतीय सांस्कृतिक संबंध कमेटी के निमंत्रण पर दक्षिण चीन नार्मल विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा और संस्कृति कॉलेज के प्रोफ़ेसर शान छ्वेनयू ने 8 से 20 मार्च तक भारत की यात्रा की। उन्होंने गांधीः सर्वश्रेष्ठ नेता नाम की पुस्तक का चीनी संस्करण जारी करने के समारोह में भाग लिया, और भारत के चार शहरों के दस से ज्यादा यूनिवर्सिटियों और अनुसंधान प्रतिष्ठानों में भाषण दिया।

गांधीः सर्वश्रेष्ठ नेता नाम की पुस्तक का चीनी संस्करण जारी करने का समारोह नई दिल्ली के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित हुआ। प्रोफ़ेसर शान ने इसमें गांधी पर चीन का अनुसंधान विषय पर एक भाषण दिया। भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रधानमंत्री के सलाहकार शिव शंकर मेनन, भारतीय सांस्कृतिक संबंध कमेटी के अध्यक्ष सुरेश के. गोयल, भारत स्थित चीनी सांस्कृतिक काउंसिलर च्यांग ची होंग आदि इस समारोह में उपस्थित हुए।

भारत की यात्रा में प्रोफ़ेसर शान ने दस से ज्यादा विश्वविद्यालयों और अनुसंधान प्रतिष्ठानों में भाषण दिया, साथ ही भारतीय विद्यार्थियों, विशेषज्ञों और अनुसंधानकर्ताओं के साथ चीन में गांधी का अध्ययन, नेहरू और चीन-भारत संबंध, तथा नेहरू काल में प्राप्त चीन-भारत संबंध की वर्तमान और आगामी भूमिका मामलों पर विचार-विमर्श किया।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040