चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्यादिमीर पुतिन ने 22 मार्च को मॉस्को में चीन और रूस के बीच सहयोग व उभेय जीत और सर्वांगीर्ण रणनीतिक सहयोगी व साझेदार संबंध से जुड़े संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए, जिससे चीन और रूस के रणनीतिक सहयोग और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मामलों पर रुख स्पष्ट किया गया है।
ब्यान में कहा गया है कि चीन-रूस संबंध अभूतपूर्ण स्तर पर पहुंच गया है, जो स्थानीय मुद्दे, विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। चीन-रूस संबंधों को आगे बढ़ाना दोनों देशों के आधारभूत हितों से मेल खाता है और इससे दोनों देश की जनता को भी लाभ मिलेगा।
इस ब्यान में सभी देशों से समानता, आपसी विश्वास, सहनशीलता, सहयोग और उभेय जीत वाले सिद्धांतों का पालन करते हुए विश्व की शांति, स्थिरता, समान विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने की अपील की, ताकि एक युक्तियुक्त, लोकतांत्रिक और सामंजस्यपूर्ण दुनिया व्यवस्था की स्थापनी की जा सके।
ब्यान में विभिन्न देशों से मिसाइल विरोधी मामले पर आपसी समझ, सहयोग और समन्वय को बढ़ाने का आग्रह भी किया गया है। साथ ही में ब्रिक्स देशों द्वारा महत्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत और सहयोग करने के तंत्र शुरू करने का समर्थन भी किया गया है।
(नीलम)