चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 22 मार्च को मॉस्को पहुंच कर रूस की राजकीय यात्रा शुरू की।
शी चिनफिंग के चीनी राष्ट्राध्यक्ष बनने के बाद ये उनकी पहली विदेशी यात्रा का पहला पड़ाव है।
सूत्रों के अनुसार रूस की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता कर संयुक्त वक्तव्य जारी करेंगे, भविष्य में चीन-रूस संबंध के विकास की दिशा और सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को निश्चित करेंगे, सिलसिलेवार महत्वपूर्ण अंतरारष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे, वर्ष 2013 से 2016 तक चीन-रूस पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि के कार्यान्वयन कार्यक्रम की पुष्टि करेंगे और समान रूप से रूस में आयोजित चीन का पर्यटन वर्ष के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
इसके अलावा शी चिनफिंग रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव, राष्ट्रीय ड्यूमा के अध्यक्ष सेर्गेई नार्यशकिन समेत कई नेताओं से भेंट वार्ता करेंगे। मॉस्को में शी चिनफिंग अंतरराष्ट्रीय संबंध कॉलेज में भाषण देंगे और रूसी रक्षा मंत्रालय का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान चीन और रूस के बीच आर्थिक और व्यापारिक, ऊर्जा, पूंजी निवेश, मानविकी, पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
(श्याओ थांग)