चीन और रूस के नेताओं की उपस्थिति में वर्ष 2013 " चीन का पर्यटन पर्ष " का उद्धाटन समारोह 22 मार्च की रात को रूस की राजधानी मॉस्को के क्रेमलिन ग्रैंड थियेटर में आयोजन होगा।
चीन-रूस पर्यटन वर्ष के चीनी आयोजन परिषद के महासचिव, चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप-निदेशक चू शान चोंग के मुताबिक चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उद्धाटन समारोह में उपस्थित होकर भाषण देंगे। चीनी राज्य परिषद के उप-प्रधानमंत्री वांग यांग और रूसी उप-प्रधानमंत्री ओल्गा गोलोदेत्स दोनों पक्षों की आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में इसमें हिस्सा लेंगे। साथ ही चीनी कलाकार"सुंदर चीन आप का स्वागत करने"के विषय पर दर्शकों के लिये एक बहुत ही अद्भुत नाटिका का मंचन करेंगे।
चू शानचोंग का कहना है कि अभी तक चीन और रूस ने " चीन का पर्यटन पर्ष " के ढांचे में 382 से अधिक गतिविधियों का आयोजन करने की योजना बनाई है। वर्ष 1997 से अब तक रूस हमेशा से चीन का तीसरा बड़ा पर्यटन स्रोत का बाजार बना हुआ है, जबकि चीन रूस का दूसरा बड़ा पर्यटन बाजार रहा है।
(अंजली)