22 मार्च की सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, तानज़ानिया के राष्ट्रपति जाकाया किक्वेट, दक्षिण अफ्रिका के राष्ट्रपति जूमा और कांगो के राष्ट्रपति सासू के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग उक्त चार देशों की यात्रा पर विशेष विमान से पेइचिंग से रवाना हो गए। वे दक्षिण अफ्रीका के दर्बिन में आयोजित होने वाले ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच पांचवीं बैठक में भी भाग लेंगे।
शी चिनफिंग की पत्नी फेंग लीय्वान, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय नीति अध्ययन दफ्तर के अध्यक्ष वांग हूनिंग, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के कार्यालय के अध्यक्ष ली च्यानशू और चीनी स्टेट कांसुलर यांग च्येछी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के उक्त देशों की यात्रा पर साथ रहेंगे।