पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना के ड्रोन विमान ने 21 मार्च की रात को उत्तर पाकिस्तान के वजिरिस्तान क्षेत्र में हवाई प्रहार किया, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हुई और अन्य 1 घायल हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना के ड्रोन विमान ने 21 मार्च की रात को उत्तर वजिरिस्तान के दात्ता खेल क्षेत्र में एक मकान पर 2 मिसाइल दागे, जिससे वह इमारत पूरी तरह से बर्बाद हो गई। हमले के बाद स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य किया
हालांकि पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन विमान के बार बार अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करके पाकिस्तान की प्रादेशिक भूमि पर आक्रमण करने की कार्यवाइयों का विरोध किया, फिर भी अमेरिका ने पाकिस्तान में ड्रोन विमान के हमले को कभी बंद नहीं किया। अमेरिका का मानना है कि हवाई हमला अफगानिस्तान व पाकिस्तान की सीमांत क्षेत्र में सशस्त्र शक्तियों पर प्रहार करने का कारगर हथकंडा है।
(श्याओयांग)