रूप में चीन का पर्यटन वर्ष के उद्घाटन समारोह के बारे में सीधा प्रसारण:सीआरआई
2013-03-21 19:19:13
22 मार्च को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग रूसी राष्ट्रपति व्यादिमीर पुतिन के साथ रूस में आयोजित"चीन का पर्यटन वर्ष"के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और भाषण भी देंगे। मौके पर चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी साआरआई चीनी, अंग्रेजी और रूसी भाषा के जरिए सीधा प्रसारण करेगा।