20 मार्च की शाम को बांग्लादेश के 19वें राष्ट्रपति ज़िल्लुर रहमान का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। बांग्लादेश के मंत्री मंडल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संविधान के मुताबिक नये राष्ट्रपति चुने जाने से पहले संसद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे।
बांग्लादेश में 21 मार्च से तीन दिवसीय शोक दिवस मनाया जाएगा, जिसके दौरान बांग्लादेश और विदेशों मे स्थित बांग्लादेश की सभी संस्थाओं में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाया जाएगा। 22 मार्च को देश के सभी धार्मिक संगठन दिवंगत राष्ट्रपति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
इसके साथ साथ बांग्लादेश सरकार और अन्य मुख्य पार्टियां नये राष्ट्रपति के प्रत्याशियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
बांग्लादेश के संविधान के अनुसार मौत व पद से हटने के कारण राष्ट्रपति पद के खाली रहने पर 90 दिनों के भीतर चुनाव आयोजित किया जाना चाहिये। इस तरह से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 19 जून से पहले राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो जाएगा, जिसका आयोजन बांग्लादेश की चुनाव कमेटी द्वारा किया जाएगा।(लिली)