20 मार्च को सिंगापुर के एक अस्पताल में बांग्लादेश के राष्ट्रपति ज़िल्लुर रहमान का 84 की अवस्था में देहांत हो गया। बंगलादेश के राष्ट्रपति भवन ने उसी दिन इस खबर की पुष्टि की।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति भवन के सूचना अधिकार के अनुसार श्वास-तंत्र संबंधी रोग ग्रस्त रहमान 11 मार्च को इलाज के लिये सिंगापुर के एक अस्पताल गये। 20 मार्च की शाम 6 बजकर 47 मिनट पर गंभीर बिमारी के चलते रहमान का निधन हो गया।
बांग्लादेश सरकार ने 21 मार्च से देश में तीन दिवसीय शोक दिवस मनाने की घोषणा की।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना और विपक्षी नेता खलिदा ज़िया ने उस दिन रहमान के निधन पर शोक जताया।
(लिली)