20 मार्च को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई और अफगान स्थित नाटो की साझी सेना के कमांडर दनफोर्द ने मध्य अफगानिस्तान के वारदाख प्रांत से सेना हटाने की समस्या पर प्रारंभिक रूप से समझौता संपन्न किया। नाटो की सेना और अमेरिकी सेना क्रमशः इस प्रांत से हटायी जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता टुकड़ी ने उसी दिन विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नाटो की सेना वारदाख प्रांत के नेरह क्षेत्र से हटा ली जाएगी और अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा टुकड़ी सुरक्षा प्रतिरक्षा कार्य संभालेगी। नाटो की सेना भी क्रमशः इस प्रांत के अन्य क्षेत्रों से हटेगी। लेकिन विज्ञप्ति ने सेना के हटने की ठोस तिथि नहीं बतायी।
दनफोर्द ने वक्तव्य में कहा कि सेना हटाने का समझौता संपन्न होने से राष्ट्रपति करजाई के नाटो की सेना के हटाने की मांग जाहिर हुई है, साथ ही यह बात भी प्रतिबिंबित करता है कि अफगान सुरक्षा टुकड़ी कदम ब कदम स्थानीय जनता की सुरक्षा अनुरोध को पूरा करेगी।
(श्याओयांग)