पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा कि वे चीन के नये नेताओं के साथ पाक-चीन संबंध को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे। जरदारी ने कहा कि चीन के नये नेता द्वारा सरकार की कार्यक्षमता को उन्नत करने और न्याय का प्रसार करने हेतु उठाए गए कदमों ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है।
उनका मानना है कि चीन के नये नेतागण प्रचुर अनुभव होने वाले राजनीतिज्ञों व प्रबंधकों से गठित हैं। वे विभिन्न नौकरियां कर चुके हैं। उनके अनुभव चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास में मौजूद समस्याओं का समाधान करने मे मददगार सिद्ध होंगे। इसलिए उन्हें विश्वास है कि चीन के नये नेतागण चीन के विकास के रास्ते में उभरे बाधाओं को दूर करने मे सक्षम हैं।
जरदारी का मानना है कि चीनी सपना एक महान अभिलाषा है, जो चीनी जनता को भारी लाभ देगा, साथ ही पाकिस्तान व विश्व के विभिन्न देशों को भी फायदा मिलेगा। एक शक्तिशाली व समृद्ध चीन विश्व के लिए लाभदायक है। पाकिस्तान संपर्क व सहयोग को मज़बूत करने से चीन के आर्थिक विकास में फायदा होने की प्रतिक्षा में है। (श्याओयांग)