पाक राष्ट्रपति के प्रवक्ता फर्हातुल्ला बाबर ने 20 मार्च को कहा कि पाक राष्ट्रपति जरदारी ने उसी दिन घोषणा की है कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सदन चुनाव इस साल के 11 मई को आयोजित होगा।
पाकिस्तानी राष्ट्रीय सदन का पांच साल का कार्यकाल 16 मार्च को पूरा हो गया। पाकिस्तानी मंत्रिमंडल भी उसी दिन भंग की गयी। नयी सरकार के गठन होने से पहले पाकिस्तान एक अंतरिम सरकार का गठन करेगा। 19 मार्च को पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग(शरीफ़ शाखा) के बीच अंतरिम सरकार के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार पर सहमति नहीं हो पायी। अब यह समस्या एक आठ सदस्यों से गठित संसद कमेटी को पेश की गयी है। संसद कमेटी दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत उम्मीदवारों में से अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। यदि फिर एक बार विफल होता, तो चुनाव कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
यदि चुनाव सुभीतापूर्ण रूप से चलता, तो पाकिस्तान में पिछले 66 सालों में पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव के तरीके से सत्ता का स्थानांतरण किया जाएगा। लेकिन पाक की नयी सरकार को ऊर्जा संकट, आर्थिक समस्या, भ्रष्टाचार और सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने की अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
(श्याओयांग)