चीनी उप-विदेश मंत्री छङ क्वोफिंग ने 20 मार्च को पेइचिंग में कहा कि चीन और रूस ने चीन को कच्चे तेल की आपूर्ति और गैस पाइपलाइन के निर्माण के बारे में एक सैद्धांतिक सहमति बनाई है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद होगी।
छङ क्वो फिंग ने विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में दोनों पक्षों के कार्य दल और संबंधित उद्योग रूस की राजधानी मॉस्को में बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की रूस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष कच्चे तेल की आपूर्ति में वृद्धि और पूर्वी मोर्चे पर गैस पाइपलाइन के निर्माण जैसे समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
छङ क्वोफिंग का कहना है कि शी चिनफिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आपसी समर्थन और सहयोग को मजबूत बनाने और अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही दोनों देशों के नेता रूस में आयोजित "चीन का पर्यटन वर्ष" के उद्धाटन समारोह में हिस्सा भी लेंगे।
(अंजली)