ब्रिक्स देशों की पांचवी शिखर वार्ता 26 से 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के दर्बन में होगी। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने 19 मार्च को कहा कि ब्रिक्स देशों के सहयोग से दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक विकास को बढावा मिलेगा।
जुमा ने उसी दिन दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी प्रितोरी में बताया कि ब्रिक्स देशों का जीडीपी विश्व का 25 प्रतिशत है और उनकी जनसंख्या दुनिया की जनसंख्या का 43 प्रतिशत है। इसलिए ब्रिक्स देशों के सहयोग से दक्षिण अफ्रीका के युवाओं की रोजगार व विकास संबंधी आवश्यकताएं पूरी हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीकी अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री ने भाषण देते हुए कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार आगामी 7 वर्षों के भीतर ब्रिक्स देशों की आर्थिक शक्ति अमरीका, कनाडा और फ्रांस से अधिक बड़ी होगी, बल्कि ब्रिक्स देशों में शामिल होने के बाद खुद दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक विकास को भी बड़ा बल मिलेगा।