पांचवां ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन 26 -27 मार्च तक दक्षिण अफ्रीका के तटीय शहर डर्बन में आयोजित होगा। चीन में ब्राजील के आर्थिक काउंसिलर ब्राज़ बाराकुही ने कहा कि ब्रिक्स देश सहयोग की वास्तविक उपलब्धियां प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे ये पता चलता है कि इस संगठन में सहयोग की भावना सकारात्मक है।
ब्राज़ ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का विषय है ब्रिक्स देश और अफ्रीकाः एकीकरण और औद्योगिकीकरण की दिशा में सहयोग संबंध। यह सम्मेलन न सिर्फ़ दक्षिण अफ्रीका द्वारा ब्रिक्स देशों में भाग लेने के बाद पहली बार आयोजित किया गया शिखर सम्मेलन है, बल्कि इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के आगामी सहयोग पर भी ठोस आग्रह किया जाएगा।
ब्राज़ ने बल देकर कहा कि ब्रिक्स देशों के विभिन्न शिखर सम्मेलनों में संपन्न हर एक संयुक्त वक्तव्य या घोषणा पत्र में समान विचारधारा बनी है, और विश्व परिवर्तन, सुधार और सृजन, आपसी सहयोग से चुनौतियों का सामना करना जैसे क्षेत्रों में विभिन्न सदस्य देशों की समान अनुमति भी मिली है।
ब्राज़ के विचार में ब्रिक्स देशों के बीच ब्रिक्स देश बैंक, विदेशी मुद्रा भंडार, उद्योग और वाणिज्य परिषद की स्थापना समेत कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे लागू किये जा रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं की स्थापना में अन्य परिपक्व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अनुभव लेना चाहिये।
(चंद्रिमा)