चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 17 मार्च को 12 वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें पर्यावरण को हानि पहुंचाने की कीमत पर आर्थिक विकास नहीं करना चाहिये। प्रदूषण की स्थिति, खाद्य पदार्थ सुरक्षा या इससे निपटने के परिणाम खुले और पारदर्शी होने चाहिये, ताकि जनता और मीडिया कारगर रूप से इन मुद्दों की निगरानी कर सकें। इसके प्रति सरकार कानून के आधार पर जवाबदेही रूप से काम करेगी।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन के आर्थिक विकास के साथ साथ लोगों को स्वच्छ हवा, सुरक्षित पानी और खाद्य पदार्थ मिलने को सुनिश्चित करना चाहिये।
हाल ही में पूर्वी चीन में वातावरण में फैले कोहरे और धुएं भरे मौसम के बारे में ली खछ्यांग ने कहा कि हम ज्यादा दृढ़ संकल्प और प्रयास से इस गंभीर समस्या का समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ सुरक्षा मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोगों के जीवन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य से सीधे तौर पर संबंधित है। सरकार को सख्ती से नकली और घटिया खाद्य पदार्थों की जांच करनी चाहिये।
(अंजली)