चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने 17 मार्च को 12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के संवाददाता सम्मलेन में कहा कि जो भी नीतियां और कार्य हांगकांग और मकाओ को कल्याण पहुंचाएगा, मुख्य भूमि, हांगकांग और मकाओ के बीच सहयोग बढ़ाएगा, हांगकांग और मकाओ की समृद्धि का संरक्षण करेगा, चीन सरकार उसमें पूरी मदद करेगी।
उन्होंने हांगकांग से आए संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन सरकार ने हांगकांग की समृद्धि का संरक्षण करने और मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सिलसिलेवार नीतियां बनाकर हांगकांग को उपहार दिया है। वर्तमान में इन नीतियों से कुछ उपलब्धियां भी मिली हैं। चीन सरकार इस दिशा में और प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी हांगकांग यात्रा के दौरान उनका विश्वास है कि एक देश, दो व्यवस्थाओं की नीति के तहत हांगकांग पूर्ण जीवन-शक्ति से भरा हुआ है। मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच सहयोग और गहरा हो सकता है।
(दिनेश)