चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 17 मार्च को आयोजित 12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान सरकार को अर्थव्यवस्था का सतत विकास, जन जीवन में सुधार और सामाजिक न्याय की मज़बूति समेत तीन मुख्य मामलों का समाधान करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले अर्थव्यवस्था का सतत विकास करना है। भविष्य में चीन का आर्थिक वातावरण बहुत गंभीर और जटिल होगा। हमें निरंतर आर्थिक विकास बनाए रखना है, मुद्रास्फीति की रोकथाम करते हुए संभावित खतरों को नियंत्रित करना चाहिये, ताकि चीन की अर्थव्यवस्था में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हो। दूसरा, जन जीवन में सुधार करते हुए शहरी और ग्रामीण निवासियों, खास तौर पर कम आय वाले लोगों की कमाई में बढ़ोतरी करनी चाहिये, ताकि मध्यम आय वाले समूहों का विस्तार किया जा सके। तीसरा, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए हर व्यक्ति के समान अवसर की प्राप्ति को सुनिश्चित किया जाना चाहिये।
ली खछ्यांग ने कहा कि इन तीन मुख्य मामलों के समाधान के लिये तीन काम सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। पहले, एक सृजनात्मक सरकार का निर्माण करके सुधार और खुलेपन के माध्यम से अर्थव्यवस्था और समाज में नई शक्ति डाली जाए। दूसरा, स्वच्छ सरकार का निर्माण करके सरकारी निष्पादन क्षमता, कार्य क्षमता और विश्वसनीयता को मज़बूत किया जाए। तीसरा, कानून के अनुसार शासन करने वाली सरकार का निर्माण करके कानून के जरिए आधुनिक अर्थव्यवस्था, आधुनिक समाज और आधुनिक सरकार का निर्माण किया जाए।
(अंजली)