चीन की राजधानी पेइचिंग में 17 मार्च को 12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने समारोह में भाषण देते हुए चीन के स्वपन पर एक बार फिर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चीन का स्वप्न चीनी जनता का स्वप्न है। इसे बखूबी अंजाम देने के लिए जनता पर निर्भर रहकर जनता को लाभ दिलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चीन के स्वप्न को साकार करने के लिए चीनी भावना का विकास और विस्तार किया जाना चाहिए। देशभक्ति, सुधार और सृजन से चीनी जनता मिलजुल कर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेगी। चीनी स्वप्न को साकार करने के लिए चीनी विशेषता वाले समाजवाद के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। इसके अलावा चीनी जनता की एकजुटता की ताकत भी केंद्रित होनी भी चाहिए।
(दिनेश)