12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन का छठा पूर्णाधिवेशन 16 मार्च की शाम जन वृहद भवन में आयोजित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा पेश सूची के आधार पर चीनी राज्य परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ती की गयी। चांग काओली, ल्यु यान तोंग, वांग यांग, मा खाई उप-प्रधानमंत्री बने, जबकि यांग चिंग, छांग वानछ्वान, यांग च्येछी, क्वो शङखुन और वांग योंग को चीनी स्टेट काउंसिलर बनाया गया।
वर्तमान बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत नाम सूची के अनुसार उप-प्रधानमंत्री, चीनी स्टेट काउंसिलर, विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और परिषदों के निदेशक, चीनी जन बैंक के निर्देशक, महालेखापरीक्षक और महासचिव की नियुक्ति की गयी। साथ ही 12वीं एनपीसी की जातीय समिति, कानून समिति, सदन न्यायपालिका समिति, शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और स्वास्थ्य समिति, विदेशी मामला समिति, प्रवासी चीनी मामला समिति, पर्यावरण और संसाधन संरक्षण की रक्षा समिति, कृषि और ग्रामीण मामला समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नामसूची का प्रारूप पारित किया गया।
12वीं एनपीसी में कुल 9 विशेष समिति की स्थापना की गयी, जिसमें वित्तीय और आर्थिक समिति के सदस्यों की नामसूची 5 मार्च को आयोजित 12 वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन के प्रथम पूर्णाधिवेशन में पारित हुई थी। 16 मार्च को अन्य 8 विशेष समितियों के सदस्यों की नामसूची को भी कायम किया गया।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने दूसरे राष्ट्राध्यक्ष आदेश पर हस्ताक्षर कर बैठक में पारित चीनी राज्य परिषद के बाकी सभी सदस्यों की नियुक्ती की।
(अंजली)