चीन के प्रधानमंत्री ली खछांग ने 15 मार्च की दोपहर बाद जर्मनी की चाँसलर अंजेला मर्केल से फ़ोन पर बातचीत की।
मर्केल ने फोन पर ली खछांग को चीनी प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन का विकास जर्मनी और दुनिया के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। जर्मनी चीन के साथ संबंधों को महत्व देता है। चीन के मित्र और साझीदार के रूप में जर्मनी चीन के नेताओं से संपर्क कर व्यावहारिक सहयोग को मज़बूत करना चाहता है, ताकि सामान्य विकास के साथ-साथ चीन-जर्मनी संबंधों को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
वहीं ली खछांग ने मर्केल को बधाई के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन और जर्मनी विश्व में दो प्रभावशाली देश हैं। चीन जर्मनी के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाते हुए दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में समन्वयन को मज़बूत करना चाहता है, जिससे चीन-जर्मनी संबंधों को और आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चीन-यूरोप संबंधों का विकास चीन का कूटनीतिक चयन और स्थायी नीति है। चीन को आशा है कि चीन जर्मनी सहित सभी यूरोपीय देशों के साथ चीन-यूरोप के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग और मज़बूत हो सकेंगे, ताकि विश्व शांति, समृद्ध और विकास के लिये योगदान दिया जा सकेगा।
(रमेश)