ओलांद ने फ़्रांसीसी जनता की ओर से शि चिनफिंग को राष्ट्राध्यक्ष बने जाने पर बधाई दी। ओलांद के अनुसार संयुक्तराष्ट्र की सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के रूप में फ़्रांस और चीन वैश्विक बहुध्रुवीकरण का पक्ष लेते हैं। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों देश बराबर व सदृश रवैया अपनाते हैं। विश्व शांति, स्थिरता व विकास को बढ़ाने के लिये चीन अहम भूमिका निभाता है। फ़्रांस सुदृढ़ता के साथ चीन के साथ संपूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंधों को मज़बूत करने को तैयार है। अगले साल दोनों देशों की कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। फ़्रांस इस मौके पर चीन के साथ मैत्रीपूर्ण परंपराओं को विरासत में लेकर दोनों देशों के संबंधों के भविष्य के लिए प्रयास करना और आपसी लाभदायक सहयोग बढ़ाना चाहता है।
शि चिनफिंग ने ओलांद के बधाई देने पर धन्यवाद किया। उनके मुताबिक वर्तमान परिस्थिति में दोनों देशों के संबंधों के समक्ष काफ़ी नए अवसर नज़र आये हैं। दोनों पक्षों को समानता, खुलेपन, उदारता व आपसी लाभ की भावना के तहत अवसरों का लाभ उठाकर उच्च स्तरीय आवाजाही बनाये रखना, व्यावहारिक सहयोग विस्तृत करना और अहम अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर संपर्क व समन्वय मज़बूत करना चाहिये। शि चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों की कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिये गतिविधियों का अच्छी तरह से आयोजन किया जाना चाहिये, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री बढ़ाई जा सके और चीन-फ्रांस नये संपूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों को नये स्तर पर ले जाया जा सके। (लिली)