इस साल पेइचिंग, थ्यैनचिन और हेबेई प्रांत, पर्ल नदी डेल्टे और यांगत्सी नदी डेल्टे में वायु प्रदूषण के निपटारे पर बल दिया जाएगा। चीनी उप-पर्यावरण संरक्षण मंत्री वू श्यौ छिंग ने 15 मार्च को यह बात कही।
वू श्यौ छिंग के अनुसार कानून के तहत प्रदूषण से निपटने पर ज़ोर दिया जाएगा। वायु प्रदूषण विरोधी धाराओं को सुधारने के लिये सक्रीय कोशिश की जाएगी।
12वीं चीनी जन प्रतिनिधि सभा के पहले अधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में वू श्यौ छिंग ने गंभीर प्रदूषित क्षेत्रों में प्रदूषण से निपटने की बात कही, जिनमें से गंभीर प्रदूषित क्षेत्रों में कोयला उपभोग की कुल मात्रा पर नियंत्रण करना शामिल है।(लिली)