अमेरिकी मीडिया का एनपीसी और सीपीपीसीसी सम्मेलनों पर काफी ध्यान केन्द्रित है। इसके फलस्वरूप, सभी मुख्य अमेरिकी मीडिया ने सबसे पहले चीन के नये राष्ट्राध्यक्ष, उप राष्ट्राध्यक्ष और एनपीसी के महासचिव चुने जाने की रिपोर्टें दीं।
संयुक्त प्रेस (ए.पी) ने एनपीसी के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन पहले से और ज्यादा समृद्ध व मजबूत राष्ट्र बनेगा।
वाल स्ट्रीट जर्नल के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शी चिनफिंग को चीन के नये राष्ट्राध्यक्ष और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष चुने जाने पर चीन अधिक से अधिक मामलों के समाधान पर अग्रसर है। इन मामलो में आर्थिक असंतुलन, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई, भ्रष्ठाचार और खाद्य व पर्यावरण मुद्दे आदि शामिल हैं। अगले कुछ दिनों में चीनी सरकार हर मंत्रालय और नियामक विभाग के नेताओं के पदों पर नियुक्ती करेगी। रिपोर्ट के अनुसार पिछले नवंबर में चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद पर शी चिनफिंग ने भ्रष्ठाचार-विरोधी वक्तव्य जारी किया। इसके तहत चीनी जनता को आशा है कि भ्रष्ठाचार-विरोध के लिये चीन संपूर्ण सुधार के उपायों और नीतियों का परिचय देगा।
न्यूयार्क टाइम्स ने चीन मुद्दे पर एक विश्लेषक जेनिफर रिचमंड के वक्तव्य का उद्घरण दिया कि चीन में सुधार पर हुए विचार-विमर्श सदिच्छापूर्ण और निष्कपटतापूर्ण है।
(हैया)