अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14 मार्च को शी चिनफिंग को फोन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष बनने की बधाई दी। दोनों ने आपसी सम्मान और सहयोग व्यापक करने पर ज़ोर दिया।
ओबामा ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग व्यापक और प्रगाढ़ हुआ है। अमेरिका चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है। साथ ही अमेरिका चीन के साथ सहयोग करके एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि का संरक्षण भी करना चाहता है।
शी चिनफिंग ने ओबामा को बधाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच समान हितों के साथ मतभेद भी हैं। चीन अमेरिका के साथ विश्वास मज़बूत करने और सहयोग व्यापक करने से सहयोगी भागीदारी संबंधों की स्थापना को आगे बढ़ाएगा। आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समान विजय वाले आर्थिक और व्यापारिक संबंधों से दोनों देशों की जनता और वैश्विक आर्थिक विकास को लाभ मिलेगा।
इनके अलावा दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप मामले और नेटवर्क सुरक्षा जैसी समस्याओं पर भी विचार किया। शी चिनफिंग ने चीन का रुख भी स्पष्ट किया।
(दिनेश)