14 मार्च की सुबह शी चिन फिंग नए चीनी राष्ट्राध्यक्ष और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा ली युअन छो चीनी उप-राष्ट्राध्यक्ष चुने गए। नेपाल-चीन युवा मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश बाबू बोडल ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता को दिए एक साक्षात्कार में शी चिन फिंग और ली युआन छो को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में हू चिन थाओ के नेतृत्व में चीनी लोगों के प्रयासों के तहत चीन के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत विकास हुआ है। उन्हें विश्वास है कि चीन के नए नेताओं के नेतृत्व में भी चीन नई उपलब्धियाँ प्राप्त करेगा, जिससे चीनी लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। प्रकाश बाबू बोडल ने ये भी कहा कि उन्हें आशा है कि चीन और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में और बढ़ोतरी होगी।
(नीलम)