पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने 14 मार्च को शी चिनफिंग को बधाई संदेश भेजकर उन्हें चीनी राष्ट्राध्यक्ष बनने की बधाई दी।
बधाई संदेश में ज़रदरी ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने इसलिये शी चिनफिंग को बड़ा विश्वास दिया है, क्योंकि वे कई वर्षों से चीनी जनता के लिये परीश्रम से काम करते रहे हैं और अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से निभाकर सेवा करते हैं। ज़रदरी को आशा है कि शी चिनफिंग के शक्तिशाली नेतृत्व में चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलकर अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त कर सकेगा और विश्व के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा। ज़रदरी ने यह आशा भी जताई है कि चीन और पाकिस्तान की मित्रता ने समय के साथ प्रगाढ़ता हासिल की है और जैसे जैसे समय बीतता जाएगा वैसे ही दोनों देशों की जनता के बीच में आपसी रिश्ते और मज़बूत होंगे।
चंद्रिमा