कुछ विदेशी नेताओं ने बधाई संदेश भेजकर 12वीं एनपीसी के पहले सम्मेलन व 12वें सीपीपीसीसी के पहले सम्मेलन में चुने गये नये नेतागण को बधाई दी।
पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदरी, नामिबिया के राष्ट्रपति हिफिकेपुनये पोहाम्बा, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन,वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ट्रुओंग तान सांग,लाओस के राष्ट्राध्यक्ष चौम्मालये सायासोने,स्पेन के राजा जुआन कार्लोस प्रथम,जापान के सम्राट अकिहितो,दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पाक ग्युन ह्ये, बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान, सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान,जाम्बिया के राष्ट्रपति माइकल चिलुफाया साता,नाइजर के राष्ट्रपति महमदोउ इस्सोउफ़ू,कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मनुएल सान्तोज़ कॉल्डेरॉन,साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस, हंगरी के राष्ट्रपति जानोस एडेर, यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुगानियेविच कारिमोव, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माज़्बेक अताम्बेयेव, उत्तर कोरिया की सर्वोच्च जन सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष किम योंग नान, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सींग लूंग, जापान के प्रधानमंत्री अबे शिंजो ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग को बधाई दी है।
साथ ही कुछ विदेशी नेताओं ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष च्यांग दे ज्यांग, सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चेन शन, और उप-राष्ट्राध्यक्ष ली य्वान छाओ को बधाई दी।
चंद्रिमा