वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपिक में 75 किलोग्राम वर्गीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले भारतीय प्रसिद्ध मुक्केबाज़ विजेंदर कुमार पर मादक-पदार्थ लेने का आरोप लगा है। नयी दिल्ली की पुलिस ने हाल ही में एक मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई में एक मादक-पदार्थ संगठन के सरग़ना को पकड़ लिया। इस व्यक्ति के पास 26 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। नयी दिल्ली की पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिये विजेंदर पर आरोप लगाना एक बहुत नृशंस बात है। लेकिन मादक-पदार्थ संगठन के सरगना ने कहा कि विजेंदर उन के ग्राहक हैं। विजेंदर ने नयी दिल्ली की स्थानीय मीडिया से साक्षात्कार के समय मादक-पदार्थों का प्रयोग करने से इनकार किया, और कहा कि पुलिस द्वारा लगाया गया आरोप एक मजाक है। अगले हफ्ते वे प्रश्नोत्तर लेने के लिये पुलिस स्टेशन जाएंगे।
चंद्रिमा