रूसी स्थानीय समयानुसार 7 मार्च को मास्को के लाल चौक में सोची शीतकालीन पैरा ओलंपिक की उल्टी गिनती पहली वर्षगांठ पर एक समारोह आयोजित किया गया। साथ ही मशाल रिले का रास्ता भी जारी किया गया। उसी दिन रूसी प्रधान मंत्री मेदवेदेव स्की सूट की पोशाक में समारोह में उपस्थित हुए हैं। भाषण देते समय उन्होंने विश्व के सभी विकलांग खिलाड़ियों को सोची आने का निमंत्रण दिया। उन्हें आशा है कि सभी खिलाड़ी अपनी सब से अच्छी स्थिति में सोची आ सकते हैं। वह वर्ष 2014 की 26 फ़रवरी को पूर्वी रूस के चुकछी प्रायद्वीप के अनादर शहर से शुरू होकर दस दिनों तक चलेगा। 1500 मशालधारी रूस के 44 शहरों में मशाल रिले चलाएंगे। अंत में 5 मार्च को मशाल सोची में पहुंचेगी। आयोजन कमेटी के अनुसार 20 प्रतिशत मशालधारी विकलांग लोग होंगे। गौरतलब है कि 11वां शीतकालीन पैरा ओलंपिक वर्ष 2014 की 7 से 16 मार्च तक रूस के काले सागर के तटीय शहर सोची में आयोजित होगा। विश्व के 45 देशों और क्षेत्रों से आने वाले 1350 खिलाड़ी 72 स्वर्ण पदकों की प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेंगे।
चंद्रिमा